Sourav Ganguly and Dona's love began as puppy love. They knew each other right since their childhood days, as they would stay next door to each other. After the Indian cricket team's England tour, everyone was in high spirits. Sourav Ganguly already had a plan. He would take Dona away to the registrar, get married and then bring her back. but the plan didn't work.
आपने प्रेम कहानी तो काफी सुनी होंगी. लैला-मजनूं, शीरी-फरहाद, जैसी कई कहानियाँ है. लेकिन, क्या आपने कभी सुना है? टीम इंडिया के उस कप्तान के बारे में जिन्होंने अपने पड़ोसन से भागकर शादी रचा ली. सुनने में जरुर आपको ताजुब्ब लगा होगा, मगर ये सच है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही एक दिलफेंक भारतीय कप्तान के बारे में, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर लोगों को दीवाना तो बनाया ही. मगर, मोहब्बत में भी उन्होंने किसी फ़िल्मी हीरो की तरह अपनी महबूबा को हमसफर बनाया. दिलचस्प बात ये थी कि उनकी मोहब्बत की भनक दुनिया को लगी ही नहीं. जी हाँ, अपने पड़ोसन को भगाकर , समाज की सारी हदें लांघने वाले उस दिलेर कप्तान, उस दिलफेंक आशिक का नाम सौरव गांगुली है, जिन्हें पूरी दुनिया बड़े अदब से दादा कहकर बुलाती है.
#SouravGanguly #DonaGanguly #TeamIndia #BCCI